नई दिल्ली : अगर आप एयरटेल, आईडिया या बीएसएनएल के सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत काम की है। इन कंपनियों ने अपने मौजूदा प्लान में बदलाव किये है।
एयरटेल ने अपने 349 और 549 रुपये के प्लान्स को रिवाइज किया है। 349 रुपये के प्लान के तहत पहले 1.5 जीबी डाटा दिया जाता था। वहीं, अब इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही 549 रुपये के प्लान के तहत पहले 3.5 जीबी डाटा मिलता था जिसे अब 3 जीबी कर दिया गया है। इन दोनों प्री-पेड प्लान्स की वैधता 28 दिनों की है। इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (किसी भी नेटवर्क पर) दी जा रही है।
आइडिया सेल्यूलर ने अपने 498 रुपये के प्लान के तहत बदलाव किए हैं। इन प्लान्स का लाभ केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना यूजर्स ही उठा सकते हैं। इस प्लान की वैधता को बढ़ा दिया गया है। जहां इसकी वैधता पहले 70 दिनों की थी। वहीं, इसे अब 77 दिन कर दिया गया है। इस प्लान के तहत अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स (नेशनल रोमिंग कॉल्स के साथ), 1 जीबी डाटा प्रतिदिन और 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं।
बीएसएनएल ने अपने दो प्लान्स में बदलाव किया है। 429 और 485 रुपये के प्लान्स की वैधता को 90 की बजाय 84 दिन कर दिया गया है। आपको बता दें कि 429 रुपये वाले प्लान का नाम Digital India Plan 429 है। जबकि दूसरे का नाम Plan 485 है।
इनके बेनिफिट्स की बात की जाए को 429 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 1 जीबी डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल्स (होम सर्किल में) दी जा रही हैं। इस प्लान में रोमिंग कॉल्स और एसएमएस के लिए यूजर्स को स्टैंडर्ड शुल्क अदा करना होगा। इसके अलावा 485 रुपये के प्लान में यूजर्स को 1 जीबी डाटा प्रतिदिन समेत अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स दी जाएंगी। आपको बता दें कि यह वॉयस कॉल्स किसी भी नेटवर्क पर की जा सकती हैं। इस प्लान में मुंबई और दिल्ली में वॉयस कॉल्स नहीं की जा सकेंगी क्योंकि यहां बीएसएनएल सर्विस उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा एक और बदलाव किया गया है जिसमें 429 रुपये के प्लान में प्रतिदिन दिए जाने वाले 1 जीबी डाटा कि स्पीड 80 केबीपीएस है। तो 485 रुपये के प्लान में स्पीड 40 केबीपीएस है।