ख़बर दुनिया देश

प्लास्टिक सर्जरी के बाद पहचान नहीं आ रही थीं ये चीनी महिलाएं, एयरपोर्ट पर हुईं गिरफ्तार

नई दिल्ली: महिलाएं सुंदर दिखने के लिए तरह-तरह के नुस्खे अपनाती है। सुंदरता के लिए वो प्लास्टिक सर्जरी तक भी कराने से भी गुरेज नहीं करती है। आपने अक्सर सुना होगा होगा कि फिल्म एक्ट्रेस ने प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है, जिससे वो पहले से सुंदर दिखती भी है। लेकिन चाइना से जो खबर आ रही है, वो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। दरअसल, चाइना की तीन महिलाएं साउथ कोरिया किसी काम से गई थी और उन्होंने वहां अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवा ली। लेकिन इन तीनों महिलाओं को ऐसा करना काफी भारी पड़ गया, क्योंकि सर्जरी की वजह से उनके चेहरे पर काफी सूजन आ गई और वो पहचान में नहीं आ रही थीं, जिसकी वजह से उनको गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि उनकी प्लास्टिक सर्जरी में कुछ गड़बड़ हो गई थी, जिसके कारण तीनों महिलाओं के चेहरे पासपोर्ट पर लगी तस्वीरों से मेल नहीं खा रहे थे। ऐसे में पूछताछ के लिए दक्षिण कोरियाई हवाई अड्डे उन्हें रोक लिया गया। ये चीनी महिलाएं चीन की वार्षिक गोल्डन वीक अवकाश के दौरान दक्षिण कोरिया पहुंची थीं, लेकिन अपने देश वापसी पर ये महिलाएं हवाईअड्डे पर अपनी पहचान को साबित नहीं कर सकी, क्योंकि उनके चेहरे पासपोर्ट फोटो से अलग दिख रहे थे।
चेहरे पर बंधी पट्टी की वजह से महिलाओं को इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर ही रोक लिया था. तीनों चीनी महिलाओं ने अधिकारियों को अपने टिकट और दस्तावेज दिखाए, लेकिन इनकी फोटो पासपोर्ट में लगे फोटो से मिल नहीं रहे थे। तीनों चीनी महिलाएं जिनके हाथों में पासपोर्ट दिख रहा है और चेहरे पर पट्टी बंधी हुई इनकी तस्वीर चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वेइबो पर वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को 70,000 से अधिक और 30,000 से अधिक शेयर किया जा चुका है। बहुत से लोगों ने महिलाओं के इस पोस्ट पर कमेंट भी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *