प्रधानमंत्री फसल बीमा में चतरा जिला ने एक बार फिर कीर्तिमान स्थापित किया है। लक्ष्य से करीब बीस हजार अधिक किसानों का बीमा किया गया है। लगातार यह तीसरा वर्ष है, जिसमें राज्य के सभी जिलों से अधिक किसानों का बीमा किया गया है। पिछले वर्ष लक्ष्य से कम किसानों बीमा हुआ था। उसके बाद भी चतरा प्रदेश में पहले स्थान पर रहा। उससे पूर्व लक्ष्य से 15 फीसद से अधिक का बीमा हुआ था। पिछले वर्ष बेहतर प्रदर्शन के आधार पर राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड के लिए चतरा और देवघर अनुशंसा की थी। लेकिन अंतिम समय में चतरा पिछड़ गया था और यह पुरस्कार महाराष्ट्र के बीड जिला को मिला था।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत वित्त वर्ष 2016-17 से शुरू हुई है। योजना की शुरुआती वर्ष में 46,000 किसानों के बीमा का लक्ष्य राज्य सरकार ने निर्धारित किया था। जिसके विरुद्ध 61,883 किसानों का बीमा हुआ था। इस प्रकार चतरा जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा था। दूसरे स्थान पर गिरिडीह और तीसरे स्थान पर बोकारो था।
वर्ष 2017-18 में 1,15000 लक्ष्य के विरुद्ध 1,01,285 किसानों का बीमा किया गया था। उस वक्त भी सर्वाधिक बीमा चतरा जिला में ही हुआ था। जबकि दूसरे स्थान पर दुमका और तीसरे स्थान पर देवघर था। चालू वित्तीय वर्ष में 1,26,500 के विरुद्ध 1,39,960 का बीमा किया गया है। जिसके आधार पर चतरा प्रथम स्थल पर है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में इस बार भी चतरा का प्रदर्शन प्रदेश में सबसे बेहतर है। लगातार तीन वर्षों से चतरा जिला ने सर्वाधिक बीमा किया है। इसमें बीसीईओ, बीटीएम, एटीएम, पैक्स अध्यक्षों एवं बैंक अधिकारियों का सहयोग रहा।