प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर होंगे रवाना, मध्य पूर्व और अफ्रीका में संबंधों को मिलेगा नया आयाम
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शीघ्र ही तीन देशों की महत्वपूर्ण विदेश यात्रा पर रवाना होने वाले हैं। इस यात्रा के दौरान उनका फोकस मध्य पूर्व और अफ्रीकी देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर रहेगा। प्रधानमंत्री की यह यात्रा कूटनीतिक, आर्थिक, ऊर्जा, व्यापार और रणनीतिक सहयोग के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री संबंधित देशों के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर आपसी सहयोग, निवेश, व्यापार विस्तार, ऊर्जा सुरक्षा, रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय स्थिरता जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करेंगे। इसके अलावा प्रवासी भारतीयों से संवाद और बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग को लेकर भी बातचीत होने की संभावना है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह दौरा भारत की ‘ग्लोबल साउथ’ नीति को मजबूती देगा और मध्य पूर्व व अफ्रीका में भारत की बढ़ती भूमिका को और प्रभावी बनाएगा। इन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे, डिजिटल तकनीक, स्वास्थ्य, शिक्षा और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में नए समझौते भी हो सकते हैं।
प्रधानमंत्री की यह तीन देशों की यात्रा भारत की विदेश नीति में एक और महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिससे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की कूटनीतिक पकड़ और मजबूत होने की उम्मीद है।


