प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश में 13,430 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में लगभग 13,430 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
इन परियोजनाओं में उद्योग, बिजली संचरण, सड़क, रेलवे, रक्षा निर्माण तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस जैसे कई प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी इन परियोजनाओं का औपचारिक शुभारंभ करने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य सरकार के “सुपर जीएसटी – सुपर सेविंग” जीएसटी सुधार जागरूकता अभियान में शामिल होकर इसे संबोधित करने का निमंत्रण दिया है।
सरकार का कहना है कि इन परियोजनाओं से न केवल राज्य की औद्योगिक प्रगति को नई दिशा मिलेगी, बल्कि रोज़गार सृजन और बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण में भी बड़ी भूमिका निभाई जाएगी।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, उद्योग जगत के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहेंगे।
