नई दिल्ली: देश के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत के नाम की सिफारिश प्रतिष्ठित पद्मश्री अवार्ड के लिए की गई है। पूर्व खेल मंत्री विजय गोयल ने इस अवॉर्ड के लिए श्रीकांत के नाम की सिफारिश की है। गौरतलब है कि श्रीकांत ने हाल ही में फ्रेंच ओपन और डेनमार्क ओपन का खिताब जीता है। वे इस साल चार सुपरसीरीज अपने नाम कर चुके हैं। दुनिया के चार शटलर ही चार या इससे अधिक सुपरसीरीज खिताब जीते हैं। संसदीय कार्य मंत्री गोयल ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में इस सम्मान के लिए श्रीकांत के नाम की सिफारिश की। वैसे, पद्म अवॉर्ड के नामांकनों की समय सीमा 15 सितंबर को खत्म हो चुकी है। देश के खेल मंत्री का पद संभाल चुके विजय गोयल ने इस पत्र में लिखा, ‘इस युवा खिलाड़ी को भारत में बैडमिंटन में उम्दा योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करने का यह अच्छा अवसर होगा। श्रीकांत देश के युवा खिलाड़ियों के लिए आदर्श हैं और युवा खिलाड़ी उनसे प्रेरणा ले रहे हैं।
प्रतिष्ठित पद्मश्री अवार्ड के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत के नाम की सिफारिश

उन्होंने आगे लिखा, ‘देश के लोगों की बात का सम्मान करते हुए मैं पद्मश्री अवॉर्ड के लिए श्रीकांत के नाम की सिफारिश करता हूं।’ गुंटूर के इस शटलर ने फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में जापान के केंता निशिमोटो को 21-14 और 21-13 से मात दी थी। 24 साल के श्रीकांत ने इस सीजन में पांच टूर्नामेंट्स के फाइनल्स में प्रवेश किया। उन्होंने चार खिताब जीते लेकिन सिंगापुर ओपन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।