नई दिल्ली. 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। आज राष्ट्रपति भवन के सेंट्रल हॉल में उनका फेयरवेल प्रोग्राम होगा। इस प्रोग्राम के लिए पार्लियामेंट मेंबर्स ने तैयारी की है। माना जा रहा है कि ये एक शानदार विदाई होगी। लेकिन, 55 साल पहले जिस तरह से देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को विदाई दी गई, वैसी अब तक किसी को नहीं मिली। डॉ. प्रसाद को विदा करने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में हजारों लोग जमा हुए थे। इस तरह होगी प्रणब की विदाई…
कब शुरू होगा फेयरवेल?
– शाम 5.30 मिनट पर प्रणब मुखर्जी का फेयरवेल प्रोग्राम शुरू होगा और ये करीब आधे घंटे तक चलेगा।