मनोरंजन

‘पैडमैन’ के बाद अब ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ का भी बढ़ा रिलीज डेट, ये है नई रिलीज डेट 

sonu ke titu ki sweety

मुंबई : पद्मावत ने अपनी रिलीज डेट 25 जनवरी क्या की पहले अय्यारी तो फिर पैडमैन ने फिल्म की रिलीजे डेट आगे बढ़ा दी। अक्षय कुमार से भंसाली ने निवेदन किया और अक्षय इसके लिए तैयार हो गए। सिद्धार्थ मल्होत्रा की अय्यारी ने तो पहले ही पद्मावत से टक्कर ना लेने का फैसला कर लिया था अब ये दोनों फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी। 9 फरवरी को सोनू की टीटू की स्वीटी भी रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म के मेकर्स इन दोनों फिल्मों से टक्टर नहीं लेना चाहते जिसके चलचे अब सोनू की टीटू की स्वीटी 23 फरवरी को रिलीज होगी।

सोनू की टीटू की स्वीटी के मेकर्स का मानना है कि तीन फिल्मों का एक साथ रिलीज होना फायदे का सौदा है जिसके चलते इन्होंने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। फिल्म के निर्देश लव रंजन का कहना है, ‘हम हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट को लेकर जो बदलाव हुए हैं उससे पूरी तरह से अवगत हैं। मुझे नहीं लगता की बॉक्स ऑफिस में 9 फरवरी को काफी भीड़ भाड़ हो इसके चलते हमने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने में ही बेहतरी समझी।’

आपको बता दें ‘प्यार का पंचनामा’ सीरीज बनाने वाले डायरेक्टर लव रंजन इस बार पर्दे पर रोमांस और ब्रोमांस की सीधी टक्कर लेकर आ रहे हैं। फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में कार्तिक आर्यन, सनी सिंह और नुसरत भरुचा नजर आएंगे। सबसे खास बात ये है कि इस फिल्म के दो बेहतरीन गानें में हनी सिंह ने अपनी बेहतरीन आवाज दी है। फिल्म का गाना दिल चोरी साडा हो गया और छोटे छोटे पैग हाल ही में रिलीज हुआ। हनी सिंह के आवाज में गाये गए ये गाने पार्टी सॉन्ग हैं जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *