पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एक क्लर्क से मारपीट के मामले में राँची पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इसी कड़ी में राँची पुलिस की टीम जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुँची।
बताया जा रहा है कि यह मामला राँची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां पीड़ित क्लर्क के साथ मारपीट की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है और ईडी कार्यालय में मौजूद सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना से जुड़े आरोपियों की पहचान की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस कोई भी संभावना खारिज नहीं कर रही है।


