कारों को चलाने के लिए पेट्रोल और डीजल की आवश्यकता होती है लेकिन अगर हम आपको यह कहें कि बीयर से किसी कार को चलाया जा सकता है तो क्या आप हमारी बात पर विश्वास करोगे, नहीं ना। लेकिन यदि कुछ वैज्ञानिकों के दावे पर विश्वास किया जाए तो ऐसा संभव हो सकता है। कुछ शोधकत्ताओं का ऐसा मानना है कि निकट भविष्य में लोग पेट्रोल की जगह बीयर भरवाकर गाड़ी चला सकेंगे।
आपको बता दें इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल के वैज्ञानिकों ने अपने द्वारा किए गए अध्ययन के बाद एक ऐसी तकनीक का खुलासा किया है जो कि जो इथेनॉल को बुटेनॉल नाम के ईंधन में बदल सकती है। बुटेनॉल, इथेनॉल की तुलना में ज्यादा बेहतरीन ईंधन है और यह पेट्रोल डीजल का बेहतरीन विकल्प बन सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि वैस तो सभी तरह के अल्कोहल्स में इथेनॉल मौजूद होता है लेकिन बियर को वाहन ईंधन के रूप में बदलना काफी आसान है।
हालांकि साथ ही वैज्ञानिकों ने यह भी दावा किया कि अभी बियर को किसी कार को चलाने के लिए बड़े पैमाने पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। लेकिन लैब टेस्टिंग के लिए बियर आधारित ईंधन का इस्तेमाल एक बेहतरीन विकल्प है। ब्रिस्टल यूनीवर्सिटी की रिसर्च टीम का मानना है कि बुटेनॉल की लैब टेस्टिंग में अभी करीब 5 साल का वक्त और लग सकता है। जिसके बाद इस ईंधन को कारों और ट्रकों में इस्तेमाल कर सकते है।
वैज्ञानिकों ने इस बात पर पूरा जोर दिया कि इस बात की पूरी संभावना है कि बियर के बाईपास प्रोडक्ट बुटेनॉल से कारें और मशीनें चलती नजर आएंगी। उधर भारत में वाहन कंपनियां प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक गाडिय़ों पर फोकस कर रही है। जल्द ही भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक व्हीकल दौड़ते हुए नजर आएंगे।