नई दिल्ली: जब से पेट्रोल और डीजल की कीमतों रोजाना तय हुई है, तब से लोगों का ध्यान इसने दाम पर नहीं जाता लेकिन पेट्रोल की कीमतों एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 70.03 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया जो करीब 8 महीने में सबसे अधिक भाव है। वहीं मुंबई में भाव 79.14 रुपए प्रति लीटर रहा जो अगस्त 2014 के बाद मुंबई में सबसे अधिक भाव है।
रोज बदलते दामों के कारण पेट्रोल हो रहा महंगा
सरकार ने 16 जून 2017 से पेट्रोल और डीजल के भाव को रोजाना स्तर पर तय करना शुरू किया था और तब से भाव में एकतरफा तेजी देखने को मिल रही है। 16 जून को दिल्ली में पेट्रोल 65.48 रुपए, कोलकाता में 68.03 रुपए, मुंबई में 76.70 रुपए और चेन्नई में 68.02 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया था लेकिन आज यानि 9 सितंबर को दिल्ली में भाव 70.03 रुपए, कोलकाता में 72.78 रुपए, मुंबई में 79.14 रुपए और चेन्नई में 72.58 रुपए प्रति लीटर है।
दिल्ली में अब तक का उच्चतम भाव
दिल्ली में पेट्रोल का अबतक का उच्चतम भाव 76.06 रुपए है जबकि मुंबई में अबतक का उच्चतम भाव 83.62 रुपए प्रति लीटर है, करीब 4 साल पहले यानि 14 सितंबर 2013 को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने इस भाव को छुआ था। सरकार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को तय करती है, शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में करीब 3.25 फीसदी की गिरावट आई है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार या सोमवार
को घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी डेड़ से 2 रुपए तक की कटौती हो सकती है।