पुष्यनक्षत्र के आखिर शुभ मुहूर्त में शनिवार को शहर की प्रमुख बाजारों में दिनभर रौनक रही। नगर और देहात से आने वाले ग्राहकों को नए गेजेट्स के आकर्षण के खूब लुभाया। खरीदारी का सबसे ज्यादा क्रेज व्यापार सर्राफा, ऑटो मोबाइल, इलेक्ट्रानिक प्रतिष्ठानों पर देखने को मिला। देर शाम तक लोग सामानों की खरीद में व्यस्त रहे। किला रोड, प्रताप चौक, प्रताप बाजार, रेलवे रोड, बाबरा मोहल्ला, इंदिरा मार्केट और बड़ा बाजार आदि मेें सुबह नौ बजे से ही ग्राहकों का पहुंचना शुरू हो गया। ऑटो सेक्टर में चार पहिया वाहन से लेकर दुपहिया सोना-चांदी, खाता बही की लोगों ने इस शुभ मुहूर्त में खूब खरीदारी की। वाहनों की खरीद के लिए तो लोगों ने पहले ही बुकिंग करा दी थी। शनिवार को पुष्य नक्षत्र का आखिरी अवसर जानकर ग्राहकों ने गाड़ियों के शोरूम से अपने वाहन उठाए। लंबे समय बाद सोना चांदी, ऑटो मोबाइल बाजार में तेजी देखी गई।
सर्राफा में आई तेजी
गोल्डस्मिथ एंड ज्वेलर एसोसिएशन रेलवे रोड के प्रधान राकेश वर्मा ने बताया कि शनिवार को सर्राफा व्यापार में तेजी दिखाई दी। धनतेरस और दीपावली के उपलक्ष्य में अभी बाजार में और तेजी आएगी। किला रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान बिट्टू सचदेवा ने बताया कि शनिवार को दुकानों के सामने लगी फड़ पर ग्राहकों की भीड़ रही। किला रोड में लगी फड़ियों पर शाम तक औसतन 25 लाख से ऊपर का कारोबार हुआ होगा।
गोल्डस्मिथ एंड ज्वेलर एसोसिएशन रेलवे रोड के प्रधान राकेश वर्मा ने बताया कि शनिवार को सर्राफा व्यापार में तेजी दिखाई दी। धनतेरस और दीपावली के उपलक्ष्य में अभी बाजार में और तेजी आएगी। किला रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान बिट्टू सचदेवा ने बताया कि शनिवार को दुकानों के सामने लगी फड़ पर ग्राहकों की भीड़ रही। किला रोड में लगी फड़ियों पर शाम तक औसतन 25 लाख से ऊपर का कारोबार हुआ होगा।
धनतेरस 17 को, शुभ मुहूर्त शाम 7:20 से रात 8:17 बजे तक
ज्योतिषाचार्य पं. मनसुख लाल के अनुसार विद्वानों के अनुसार 17 अक्टूबर को धनतेरस के दिन शहर ग्रामीण क्षेत्रों से आमजन विशेष खरीददारी के लिए शहर पहुंचते हैं। व्यापारी और दुकानदार भी इस दिन के लिए खास तैयारी करते हैं। इस बार धनतेरस की खरीद का विशेष शुभ मुहूर्त शाम 7:20 से रात 8:17 तक बन रहा है। इसको देखते प्रमुख बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ सकती है। दीपोत्सव का पर्व धनतेरस से शुरू हो रहा है। इस मौके पर सभी नई नई चीजों की खरीदारी करते हैं।