अल्लू अर्जुन संदीप रेड्डी वांगा के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं …और नई फिल्म का शीर्षक क्या ‘भद्रकाली’ हैं?अल्लू अर्जुन ने भले ही शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ से किनारा कर लिया हो, लेकिन अब वह बॉलीवुड में एक बड़े प्रोजेक्ट से धमाका करने को तैयार हैं। तेलुगू सिनेमा के ‘पावरहाउस’ कहलाने वाले अल्लू ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ हाथ मिलाया है। दर्शक तो अभी से झूमते नजर आ रहे है, दर्शकों का एलान है सुपर डुपर हिट … बताया जा रहा है कि ये बड़ी बजट वाली फिल्म है। कथानक के बारे में जो जानकारी है उसके मुताबिक इस फिल्म में जस्टिस और भयानक गुस्सा और ऊपर से इसमें आध्यात्मिक झोंक लग रहा है और इसी वजह से ये शीर्षक है भद्रकाली!एक्शन हीरो अल्लू अर्जुन ने ट्विटर के जरिए वंगा के साथ एक प्रोजेक्ट की घोषणा की ..उन्होंने लिखा, ‘काफी समय से इस कॉम्बिनेशन का इंतजार कर रहे थे। गारू का जादू कुछ ऐसा है जो मुझे व्यक्तिगत रूप से छूता है। उम्मीद है कि हम एक यादगार फिल्म देंगे जो लंबे समय तक याद की जाएगी। इधरअर्जुन ने फैंस को अपने नए लुक से सरप्राइज्ड कर दिया है. दरअसल एक्टर ने अपने अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 से अपना नया लुक शेयर किया जिसमें उनका ख़ौफनाक अंदाज देखने के बाद उनके फैंस गदगद है. लुक पर ध्यान दीजिए अल्लू ने गले में फूल का माला और उसमें नींबू पिरोया हुआ।माला के साथ ढे़र सारी सोने की हैवी जूलरी . वहीं कलाई में चूड़ीयां, ऊंगलियों में अंगूठियां , ब्रोकड ब्लाउज, नीली साड़ी , नीले रंग से पुता हुआ शरीर और एक हाथ में रिवॉल्वर…लेकिन फोटो में सबसे मस्त चीज़ है उनके खड़े होने का स्टाइल. अल्लू उसी पोज में खड़े हैं जैसे वह पहली फिल्म पुष्पा में खड़े थे..
