बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के भाई फिल्म निर्देशक अरबाज खान को ठाणे पुलिस ने हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजी के मामले में समन जारी किया है। अरबाज खान पर आईपीएल में सट्टेबाजी का आरोप है। पुलिस ने अरबाज को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।
बता दें कि अरबाज को शुक्रवार की सुबह समन जारी किया गया। यह समन उनके बांद्रा स्थित निवास पर भेजा गया। मुंबई से चलने वाले घोटाले से संबंधित जांच के लिए उनकी उपस्थिति की आवश्यकता है।
संदेह है कि अरबाज खान उन लोगों में से एक थे, जिन्होंने भारत के शीर्ष सट्टेबाजों सोनू जालान उर्फ सोनू मालद में से एक द्वारा चलाए जा रहे घोटाले में भारी-भरकम दांव लगाए थे। 15 मई को डोंबिवली से चलने वाले एक सट्टेबाजी रैकेट में चार की गिरफ्तारी हुई थी।
कौन हैं सोनू जालान?
सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड को ठाणे के एन्टी एक्सटॉर्शन सेल ने गिरफ्तार किया जिसके बाद कई चीजें सामने आने लगीं। ठाणे के एन्टी एक्सटॉर्शन सेल के पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार कोथमिरे का कहना है कि अरबाज खान सोनू जालान का दोस्त हुआ करता था, लेकिन उसका क्रिकेट बेटिंग में कोई हाथ नही है।
ठाणे क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए बुकी सोनू मलाड उर्फ सोनू जालान ने पुलिस पूछताछ के दौरान कई अहम चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, डी कंपनी के लिए काम करने वाले सोनू मलाड ने दो क्रिकेट मैच फिक्स किए थे।