breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें राज्य की खबरें

पुलिस की बंदूक छीन आतंकी ने की फायरिंग, 2 जवान शहीद, ले भागा पाक कैदी को

jammu kashmir terrorist attack on srinagar hospital

जम्मू : लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने एक पाकिस्तानी आतंकवादी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में एक अस्पताल के बाहर आज हमला किया जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लश्कर के पाकिस्तानी आतंकवादी नवीद जट्ट को वर्ष 2014 में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम से गिरफ्तार किया गया था। वह हमलावरों के साथ बच कर भागने में सफल रहा।

पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने शहर के काका सराय इलाके में अस्पताल के बाहर जट्ट उर्फ अबू हंजला को ले जा रहे पुलिस दल पर गोलीबारी की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक पुलिसकर्मी मौके पर ही शहीद हो गया। हमले में जख्मी दूसरे पुलिसकर्मी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। कुछ देर के इलाज के बाद दूसरा जवान भी शहीद हो गया।

उन्होंने कहा कि एक पुलिसकर्मी की कार्बाइन राइफल भी लापता बताई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि इलाके को घेर लिया गया है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, कुछ पुलिस के जवान सेंट्रल जेल से छह कैदियों को जांच के लिए एसएमएचएस अस्पताल की इमरजेंसी में लाए थे। इनमें दो आतंकी भी शामिल थे। अचानक गोलियां चलने की आवाज हुई, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान एक की अस्पताल में मौत हो गई। बाद में दूसरे पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *