पटना : पटना पुलिस की एसटीएफ टीम और अपराधियों के बीच चली घंटो एनकाउंटर में पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। दोनों के बीच चल रहीं एनकाउंटर में 150 राउंड गोली चलने के बाद अपराधी पीछे हटे और पुलिस को अपराधियों द्वारा छुपाकर रखे गए हथियार का जखीरा मिला।
मिली जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ पंडारक थाना क्षेत्र के मालाघाट दियारा इलाके में हुआ। एसटीएफ टीम को इलाके में अपराधियों के जमा होने की गुप्त सूचना मिली थी सूचना मिलते ही छापेमारी शुरू कर दी गई है और छापेमारी में दोनों के बीच चली घंटों काउंटर मैं डेढ़ सौ राउंड गोलियां चलाई गई।
मामले की जानकारी देते हुए एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे अधिकारियों ने कहा की छापेमारी कर रही पुलिस टीम पर अचानक अपराधी के द्वारा गोलीबारी शुरू कर दी गई जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाना शुरु कर दिया। अपराधियों के द्वारा 75 राउंड गोली चलाई गई जबकि एसटीएफ ने मुंह तोड़ जवाब देते हुए 68 राउंड गोलियां चलाकर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की पर अपने आपको फंसता देख अपराधी पीछे के रास्ते से भागने में कामयाब रहे। अपराधियों के भागने के बाद पुलिस ने उनके पास से राइफल बंदूक पिस्टल समेत कई कारतूस बरामद किया है।