गोड्डा :
पुलिस अधीक्षक, गोड्डा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मेहरमा थाना क्षेत्र में घटित विभिन्न चोरी की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त सुरेन्द्र तांती वर्तमान में मेहरमा थाना अंतर्गत ग्राम ईटहरी बगीचा के आसपास मौजूद है। सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
गठित छापामारी दल द्वारा ईटहरी बगीचा के पास से अभियुक्त सुरेन्द्र तांती को विधिवत गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर झारखण्ड राज्य के गोड्डा जिला के मेहरमा एवं बलबड्डा थाना क्षेत्र में स्थित विभिन्न दुकानों, स्कूलों एवं पंचायत भवनों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है।
अभियुक्त की निशानदेही पर विभिन्न कांडों में चोरी किए गए सामानों को ग्राम मिर्जागांव स्थित बगीचा से बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :
सुरेन्द्र तांती, उम्र लगभग 29 वर्ष
पिता – अरूण तांती
पता – ग्राम मिर्जागांव, थाना ईशीपुर, बाराहाट, जिला भागलपुर (बिहार)


