अगर आपका स्मार्टफोन कुछ दिनों से स्लो काम कर रहा है, तो आपको नए स्मार्टफोन की नहीं बल्कि कुछ ऐप्स की जरुरत है। दरअसल फोन में मौजूद कैश मेमोरी इसकी स्पीड को स्लो कर देती है, जिससे आपका स्मार्टफोन हैंग करने लगता है। इन चार ऐप्स को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। तो जानते हैं इन ऐप्स के नाम और फीचर्स के बारे में।
Clean Master- Space Cleaner & Antivirus
इस ऐप को 50 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है। प्ले स्टोर पर इसे 4.7 स्टार मिला है। इस ऐप को 4 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। ऐप की साइज हर डिवाइस पर अलग-अलग है। यह एंड्रॉइड डिवाइस के लिए ऑल-इन वन क्लिनिंग ऐप है। ऐप का इंटरफेस काफी सिंपल है, जिससे इसे इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाता है। इसकी मदद से आप किसी एक ऐप से लेकर फोन के सारे ऐप्स की एक बार में कैश मेमोरी डिलीट कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस ऐप का टास्क मैनेजर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
DU Cleaner – Memory cleaner & clean phone cache
इस ऐप को 1 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है। प्ले स्टोर पर इसे 4.5 स्टार मिला है। इस ऐप को 4 लाख से भी ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। ऐप की साइज 8.9 एमबी है। इस ऐप की मदद से आप फोन की सीपीयू की स्पीड बढ़ा सकते हैं। यह आपको बताता है कि कौन सा ऐप आपके फोन की सीपीयू स्पीड का ज्यादा इस्तेमाल कर रहा है। इस ऐप का इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसमें दिया सीपीयू कूलर फीचर आपके फोन को गर्म होने से बचाता है। इस ऐप पर सिर्फ एक टैप से आप फोन की सारी कैश मेमोरी को डिलीट कर सकते हैं।
Power Clean – Antivirus & Phone Cleaner App
इस ऐप को 10 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है। प्ले स्टोर पर इसे 4.6 स्टार मिला है, जिसे 24 लाख से भी ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। ऐप की साइज 8 एमबी है। ऐप का इंटरफेस देखने में जितना सिंपल है उतना ही आसान इसका इस्तेमाल करना है। ऐप की मदद से आप अनइंस्टॉल, बैकअप से लेकर ऐप को शेयर तक कर सकते हैं। एक टैप की मदद से आप फोन के जंक फाइल को डिलीट कर सकते हैं।
AVG Cleaner – Speed, Battery & Memory Booster
इस ऐप को 1 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है। प्ले स्टोर पर इसे 4.4 स्टार मिला है, जिसे 11 लाख से भी ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। ऐप की साइज 24 एमबी है। AVG को हम सालों से एक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के लिए जानते हैं। ऐप की मदद से आप फोन के जंक फाइल को डिलीट कर सकते हैं। इसके अलावा आप फोन की टेक्स्ट हिस्ट्री, ब्राउजिंग हिस्ट्री और कैश मेमोरी को भी डिलीट कर सकते हैं।