breaking news बिहार राजनीति

पीयू शताब्‍दी समारोह में अतिविशिष्ट अतिथि होंगे राजद सुप्रीमो और बिहारी बाबू

अतिविशिष्ट अतिथि होंगे राजद सुप्रीमो और बिहारी बाबू
पटना विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पटना साहिब सांसद शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ बिहारी बाबू सहित तमाम सांसद, राज्य सरकार के मंत्री, पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, राज्य सरकार के सभी बोर्ड के अध्यक्ष आदि अतिविशिष्ट अतिथि में शामिल हैं। पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष के मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री का भाषण 40 मिनट या इससे अधिक का हो सकता है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री साइंस कॉलेज परिसर में शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक रहेंगे।

उनके मंच पर बैठते ही तीन मिनट में छात्राएं विश्वविद्यालय गीत प्रस्तुत करेंगी। अतिथियों का स्वागत तीन मिनट में कुलपति प्रो. रासबिहारी प्रसाद सिंह करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भाषण पांच मिनट का होगा। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी चार मिनट में अपनी बात रखेंगे।  प्रधानमंत्री सहित मंच पर 11 अतिथि मौजूद रहेंगे। मंच पर बैठने वाले संभावित अतिथियों में राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, अश्विनी चौबे, उपेंद्र कुशवहा, डॉ. सत्यपाल सिंह, कुलपति प्रो. रासबिहारी प्रसाद सिंह शामिल हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रधानमंत्री कार्यालय को विवि के इतिहास, प्रमुख एलुमिनी, शिक्षक, स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान आदि की जानकारी आमंत्रण पत्र के साथ भेजी था। विश्वविद्यालय प्रशासन पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि प्रधानमंत्री के समझ किसी तरह की मांग नहीं रखी गई है। बावजूद इसके विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्र शताब्दी वर्ष में गिफ्ट की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *