breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें राज्य की खबरें

पीएम मोदी ने हैदराबाद मेट्रो का किया उद्घाटन, पहले सफर के बने यात्री

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हैदराबाद वासियों को मैट्रो के रूप में एक बड़ा तोहफा दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हैदराबाद मेट्रो रेल के पहले चरण का उद्घाटन किया और इस मेट्रो के पहले सफर का आनंद लिया। मेट्रो रेल का उद्घाटन करने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया की नजरें हैदराबाद पर हैं। आज यहां दुनियाभर के लोग इस समिट में हिस्सा लेने आए हैं।

ग्लोबल आंत्रप्रेन्योर समिट (GES) में भाग लेने के लिए हैदराबाद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हैदराबाद मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन किया। उन्होंने मियापुर मेट्रो स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर उसकी खूबियों को जाना। इस दौरान उनके साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव भी मौजूद रहे। पीएम ने खुद भी मेट्रो का सफर किया। इसका परिचालन 29 नवंबर से शुरू होगा। पहले चरण में नागोले और मियापुर के बीच 30 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत होगी। इस मार्ग में कुल 24 स्टेशन होंगे।

इससे पहले पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया की निगाहें हैदराबाद पर है क्योंकि यहां जीईएस जैसा इतना बड़ा आयोजन होने जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि हमें दक्षिण में सरकार में रहते हुए लोगों की सेवा का मौका कम मिला लेकिन हमारे कार्यकर्ता लगातार यहां काम कर रहे हैं। हम सहकारी संघीयता में यकीन करते हैं और जिस राज्य में हमारी सरकार है उसके साथ किसी भी तरह के भेदभाव का सवाल ही नहीं उठता। हम देश के संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्‍होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए राष्ट्रहित की नीतियों को भारत सरकार हमेशा समर्थन देती आई है। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में बीजेपी की सरकार है और हैदराबाद के साथ कभी भेदभाव नहीं होगा।

आपको बता दें कि 72 किमी लंबी इस मेट्रो परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ होने के बाद बुधवार से ही नागोले से मियापुर तक की मेट्रो आम लोगों के खोल दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *