breaking news कारोबार चुनाव देश राजनीति राज्य की खबरें

पीएम मोदी ने किया घोघा-दाहेज रो-रो फेरी सेवा का उद्घाटन

भावनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले पीएम मोदी एक बार फिर अपने गृहराज्य के दौरे पर हैं। पीएम मोदी आज के दौरे में सबसे पहले भावनगर पहुंचे। पीएम मोदी ने भावनगर जिले में घोघा और भरूच में दाहेज के बीच 615 करोड़ रुपये की ‘रोल ऑन, रोल ऑफ (रो-रो)’ नौका सेवा के पहले चरण का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नए संकल्प के साथ नए भारत, नए गुजरात की दिशा में अनमोल उपहार घोघा की धरती से पूरे हिन्दुस्तान को मिल रहा है। यह भारत ही नहीं, बल्कि दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है।

सड़क मार्ग से दोनों शहरों के बीच की दूरी 310 किलोमीटर है और इस नौका सेवा से यह दूरी घट कर 30 किलोमीटर रह जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि जिस सामान को सड़क के रास्ते ले जाने में डेढ़ रुपये का खर्च होता है, उसी सामान को जल मार्ग से ले जाने में 20-25 पैसे का खर्च आता है। सोचिए देश का कितना पेट्रोल-डीजल बचने जा रहा है, समय बचने जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि पर्यावरण के नाम पर रो रो फेरी सर्विस में अड़ंगा डाला गया था। उन्होंने कहा कि फेरी सर्विस को आने वाले समय में मुंबई तक ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि रो-रो फेरी सेवा 100 ट्रक अपने साथ लेकर जा सकेगा। अब सौराष्ट्र से दक्षिण गुजरात तक लोग समंदर के रास्ते जा सकेंगे। भावनगर के बाद पीएम का वड़ोदरा जाने का कार्यक्रम है। वहां भी वे कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *