breaking news ख़बर चुनाव बड़ी ख़बरें राजनीति राज्य की खबरें

पीएम मोदी के इस हमले से तिलमिला उठा कांग्रेस 

अहमदाबाद : गुजरात में चुनाव को लेकर राजनीति अपने चरम पर है। सभी पार्टी और नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहें हैं। बुधवार को अहमदाबाद के धंधुका में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक परिवार ने डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर और सरदार पटेल के साथ सबसे बड़ा अन्याय किया है। उन्‍होंने कहा कि जब पंडित नेहरू का कांग्रेस पर प्रभाव बढ़ा तो कांग्रेस ने यह सुनिश्चित किया कि डॉ.अम्बेडकर को संविधान सभा में शामिल होने में कठिनाई हुई।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात के 33 जिलों में चुनाव प्रचार की कमान थामे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अहमदाबाद के धंधुका में थे। यहां उन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें याद किया। इसके बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस को लपेटे में लेकर कहा कि एक परिवार के लिए अंबेडकर और सरदार पटेल के साथ नाइंसाफी हुई। नरेंद्र मोदी ने आगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सॉफ्ट हिंदुत्व फैक्टर पर धावा बोलते हुए कहा, ‘मंदिर-मंदिर जाने से गुजरात में बिजली नहीं आई। मैं इतने सालों से माला नहीं जप रहा था बल्कि काम कर रहा था।’

इससे पहले पीएम मोदी ने बी आर अंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्‍होंने ट्वीट किया कि मैं डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें नमन करता हूं। दलितों के उत्थान के लिए लगातार काम करने वाले बाबासाहेब अंबेडकर का 1956 में आज ही के दिन निधन हो गया था।

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा था कि चक्रवात ओखी के मंगलवार को राज्य के तट पर पहुंचने पर केन्द्र और गुजरात की भाजपा सरकारें स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अतीत में प्राकृतिक आपदाओं से ‘‘सही ढंग से नहीं निपटने पर’’ कांग्रेस पर कटाक्ष किया।

उल्‍लेखनीय है कि राज्‍य की 182 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे। इसके तहत पहले चरण में 89 सीटों पर नौ दिसंबर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होगा। दोनों चरणों के मतदान के बाद 18 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *