breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें

पीएम मोदी के इस बयान को लेकर लोकसभा के बाद राज्यसभा में हुआ जमकर हंगामा

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दिए गए बयान को लेकर लोकसभा और फिर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। मंगलवार को मामले को लेकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात की। वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस मामले में प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगने की मांग कर रही है।

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि इस प्रकार का बयान देकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर सवाल उठाए गए हैं। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए। राज्यसभा में इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा दागी एमपी-एमएलए पर, जो स्पेशल कोर्ट बनाने का फैसला है, इसका मुद्दा भी उठाया गया। हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है।

वहीं, संसद में कांग्रेस की ओर से अपनाए गए रुख को लेकर संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने मुख्य विपक्षी पार्टी को कटघरे में खड़ा किया। अनंत कुमार ने कहा कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनावों में मिली हार की हताशा संसद में दिखा रही है। संसदीय कार्य मंत्री के मुताबिक कांग्रेस संसद की कार्यवाही ठप करके सदन को चलने नहीं दे रही है, लेकिन देश की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और कांग्रेस आने वाले तमाम चुनाव भी हारेगी।

दरअसल, अनंत कुमार ने ये टिप्पणी तब की जब लोकसभा में कांग्रेस के सदस्य पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर हंगामा कर रहे थे। मोदी ने ये बयान गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान दिया था। मनमोहन सिंह ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया भी जाहिर की थी। कांग्रेस सांसदों ने इसी मुद्दे पर नारेबाजी करते हुए सदन की कार्यवाही को अवरूद्ध किया। कांग्रेस सांसद जोर देते रहे कि मनमोहन सिंह का नाम पाकिस्तान से जोड़ने को लेकर माफी मांगी जाए।

लोकसभा में कांग्रेस के सांसद वेल में आ गए और अपनी मॅाक कार्रवाई चलाने लगे। कांग्रेस सांसदों के इस बर्ताव पर नाराजगी जताते हुए अनंत कुमार ने कहा कि पहले तो कांग्रेस पार्टी के नेता इस बात की शिकायत कर रहे थे कि सरकार शीतकालीन सत्र को छोटा कर रही है लेकिन अब जब सत्र शुरू हुआ है तब कांग्रेस पार्टी संसद को चलने नहीं दे रही है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के आवास पर आयोजित भोज में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त और पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी के साथ गुजरात चुनावों पर चर्चा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *