नई दिल्ली : पीएफ खाताधारकों के लिए अच्छी खबर आई है। अब पीएफ खाताधारकों को स्टॉक मार्केट से भी कमाई होने वाली है। स्टॉक मार्केट से न केवल आपका पैसा बढ़ेगा बल्कि आगे अच्छा रिटर्न भी मिलने की उम्मीद है।
ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की गुरुवार को बैठक में फैसला लिया गया है कि अब से अंशधारकों के हर महीने जमा होने वाली रकम का कुछ हिस्सा स्टॉक मार्केट में निवेश किया जाएगा। बाकी रकम कैश के तौर पर पीएफ खाते में दिखेगी। इससे खाताधारकों का पैसा भी बढ़ेगा और आगे अच्छा रिटर्न भी मिलेगा।
बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि ईटीएफ यूनिट में 15 फीसदी का निवेश किया जाएगा। यही नहीं ईपीएफओ ने अब निजी क्षेत्र के डबल ए प्लस बॉन्ड्स में भी निवेश का फैसला किया है। इसके पहले वो ट्रिपल ए रेटिंग वाले बॉन्ड्स में ही निवेश करता था।
इस बैठक में ईटीएफ यूनिट को रिडीम करने का फॉर्मूला भी तय हुआ है जिसके मुताबिक रिटायरमेंट या पीएफ खाता बंद करने पर ईटीएफ यूनिट रिडीम हो सकेगी। इसके अलावा क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया तेज़ करने की भी कवायद जारी है और आगे सेंट्रलाइज्ड पेमेंट सिस्टम को मंज़ूरी मिल सकती है। अब एनपीसीआई के जरिए पेमेंट होगा। श्रम मंत्री की तरफ से कहा गया है कि पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन बढ़ाने से जुड़े विवाद को लेकर 15 दिसम्बर को पेंशनर्स के साथ बैठक होगी। ब्याज दरों पर फैसला अगली बैठक में संभव है।
बता दें कि, सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज यानि सीबीटी ईपीएफओ के लिए निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई है। ईपीएफओ ने अब तक ईटीएफ में 32300 करोड़ रुपये का निवेश किया है।