कपल को अपने पार्टनर की हर अदा पसंद आती है, उनके आने की महक उनमें एक नई उमंग लाती है। एक नई ऊर्जा प्रदान करती है। अब रिसर्च में एक नया खुलासा हुआ है। पार्टनर के परफ्यूम की खुशबू का असर हेल्थ पर भी पड़ता है। महिलाएं अपने पुरूष जोड़ीदार के परफ्यूम की महक से खुद को तनावमुक्त महसूस करती हैं।
अगर आप तनाव में हैं तो अपने पार्टनर के टी शर्ट की खुशबू से सराबोर होने की कोशिश करें क्योंकि वैज्ञानिकों ने पाया है कि महिलाएं अपने पुरुष जोड़ीदार के परफ्यूम की महक से खुद को तनावमुक्त महसूस करती हैं। उन्होंने यह भी पाया कि किसी अजनबी के परफ्यूम की महक का उल्टा असर होता है और तनाव का स्तर बढ़ सकता है।
कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया की स्नातक छात्रा एवं मुख्य शोधकर्ता मार्लिज होफर ने कहा, ‘‘हमारे अध्ययन में पाया गया कि पार्टनर की गैरमौजूदगी में भी उसके परफ्यूम की महक तनाव कम करने में मददगार होती है।’’
जर्नल ऑफ पर्सनैलिटी एंड सोशल साइकोलॉजी’ में प्रकाशित किए गए अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने 96 युगलों की मदद ली और उसमें पाए गए तथ्यों के आधार पर इस निष्कर्ष पर पहुंचे।