भारतीय वायुसेना के प्रमुख बीएस धनोआ ने गुरुवार को दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना दुश्मन को किसी भी हालत में परास्त करने की क्षमता रखती है। उनके मुताबिक किसी भी आपात स्थिति में कम से कम समय में पूरी क्षमता के साथ वायुसेना युद्ध करने में सक्षम है और अपनी दूसरी सैन्य शक्तियों का सहयोग करने में पूरी तरह तैयार है। उन्होंने वायुसेना के विमानों के दुर्घटनाग्रस्त और उससे जान-माल का नुकसान होने के सवाल पर कहा कि यह वायुसेना के लिए एक चिंता की वजह बना हुआ है। हालांकि वायुसेना की ओर से ऐसी दुर्घटनाओं को कम करने की कोशिश की जा रही है, साथ ही नए विमान की खरीद और ट्रेनिंग को मुस्तैद बनाने की बात कही। वायु सेना प्रमुख के मुताबिक उनके नेतृत्व में सभी सैनिक पूरी तरह से सैन्य आॅपरेशन के लिए तैयार हैं। सेना प्रमुख ने सर्जिकल स्ट्राइक को भविष्य में दोबारा करने के मुद्दे को सरकार की इजाजत मिलने की बात कही। उनके मुताबिक वायुसेना किसी भी सैन्य आॅपरेशन के लिए तैयार है, बशर्ते सरकार की इजाजत मिलने के बाद। वायुसेना में महिला पायलट की नियुक्ति के सवाल पर सेना प्रमुख ने कहा कि उनकी नियुक्तियां हो रही है, कुछ महिलाओं को तैनाती दी जा चुकी है। उन्होंने सैन्य शिविरों की सुरक्षा बढ़ायी जाने की बात दोहरायी।
पाक के परमाणु ठिकानों को तबाह करने में सक्षम है वायुसेना
