इस बीच ओवरसीज़ (दुनिया के अन्य देशों में ) में भी फिल्म को अच्छी कमाया हुई है। आंकड़ों के मुताबिक 2.27 मिलियन डॉलर यानि 14 करोड़ 59 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है।
मुंबई। पाकिस्तान वैसे तो भारत की कोई बात नहीं मानता। झगड़े में लगा रहता है। अपने मनमुताबिक बॉलीवुड फिल्में रिलीज़ करता है, लेकिन लगता है खुले में शौच न करने की सोच पाकिस्तान के लोग भी रखते हैं और इसी कारण अक्षय कुमार स्टारर टॉयलेट एक प्रेम कथा को पड़ोसी देश के दर्शकों ने भी खूब पसंद किया है। पिछले हफ़्ते रिलीज़ हुई श्री नारायण सिंह निर्देशित टॉयलेट एक प्रेम कथा ने पाकिस्तान में अब तक अच्छा बिजनेस किया है और माना जा रहा है कि फिल्म और उसकी कहानी लोगों को पसंद आ रही है।
ट्रेड सर्किल से मिले आंकड़ों के मुताबिक फिल्म को अब तक 98, 399 अमेरिकी डॉलर यानि करीब 63 लाख रूपये की कमाई हुई है। फिल्म के कलेक्शन में आने वाले जुमा तक और बढ़ोतरी की उम्मीद है। फिल्म को यूएई/ जीसीसी सर्किट में चार करोड़ 56 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है। इस बीच ओवरसीज़ (दुनिया के अन्य देशों में ) में भी फिल्म को अच्छी कमाया हुई है। सोमवार तक के आंकड़ों के मुताबिक टॉयलेट एक प्रेम कथा को 2.27 मिलियन डॉलर यानि 14 करोड़ 59 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है।