श्रीनगर : बीती रात पाकिस्तान ने एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन किया है। बुधवार की रात को पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में सीजफायर तोड़ा है। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में तीन आम नागरिक भी घायल हुए हैं। पाकिस्तान की फायरिंग में जिस बीएसएफ जवान के शहीद होने की खबर है वो बीएसएफ में कॉन्सटेबल पद पर तैनान थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने बीती रात करीब 9:30 बजे आर एस पुरा सेक्टर में फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि इस दौरान भारतीय जवानों में भी पाकिस्तान की फायरिंग की मुहंतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी सैनिकों ने इस फायरिंग में भारत की करीब 10 चौकियों को निशाना बनाया है।
आर एस पुरा सेक्टर के अलावा भी पाकिस्तान ने अरनिया और रामगढ़ सेक्टर में भी फायरिंग की है। वहां पर भी सेना के एक जवान के घायल होने की खबर है। सेना की तरफ से आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की गोलीबारी में बीएसएफ के हेड कॉन्सटेबल सुरेश शहीद हुए हैं, जो कि बीएसएफ की 78वीं बैटालियन में तैनात थे। मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले सुरेश साल 1995 में सेना में शामिल हुए थे। उनके परिवार उनकी पत्नी, 13 साल की एक बेटी और एक छह साल का बेटा है।
इसके अलावा ओडिशा के मयूरभंज के रहने वाले कांस्टेबल दुबराज मुर्मु जख्मी हो गए हैं। सीमा पर भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच ये संघर्ष करीब 2 घंटे तक चला था।
आपको बता दें कि हाल में आर्मी डे के मौके पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया था। उरी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी का जवाब देते हुए 7 पाकिस्तानी सैनिकों और 5 आतंकियों को मार गिराया था। भारतीय सेना की ये कार्रवाई आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत के उस बयान के दौरान ही आई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आ जाए, उसकी हरकतों का जवाब देने के लिए हम आने वाले समय में बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं।