पाकिस्तान में चुनाव नतीजों और नई सरकार के गठन को लेकर भारतीयों की नजरें इस देश पर लगी हैं. पाकिस्तान हमसे अलग होकर ही बना है. लेकिन सवाल यह है कि पाकिस्तान के बारे में हम भारतीय कितना जानते हैं? हम पाकिस्तान को सिर्फ कश्मीर, आतंकवाद, जंग से ही जोड़कर देखते हैं. पाकिस्तान के बारे में हम आपको पांच ऐसी चीजें बता रहे हैं, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे.
1. 1956 तक पाकिस्तान पर महारानी एलिजाबेथ का था राज -यह बात चकित करने वाली लग रही है, लेकिन सच है. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय करीब चार साल तक पाकिस्तान की शासक रही हैं. असल में पाकिस्तान पर कुल नौ साल तक कॉमनवेल्थ के मुताबिक ब्रिटिश नरेश का शासन रहा. इनमें पांच साल तक एलिजाबेथ के पिता जार्ज छठे और उसके बाद चार साल तक महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को पाकिस्तान का शासक माना गया. 1952 में जॉर्ज छठे की मौत के बाद एलिजाबेथ पाकिस्तान की शासक बन गईं. हालांकि यह शासन औपचारिक ही था और उन्होंने शासन या राजनीति में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया.
2. गन्ने का जूस है पाकिस्तान का राष्ट्रीय पेय -भारत में हाल में कैराना में हुए उपचुनाव में ‘गन्ना बनाम जिन्ना’ का मसला उछला था. लेकिन संयोग से पाकिस्तान के लोगों को गन्ने का जूस बहुत पसंद है. यह कितना पसंद है इसे इसी बात से समझा जा सकता है कि इसे वहां का राष्ट्रीय पेय ही घोषित कर दिया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ही इसके मुरीद हैं.
3. सबसे पुरानी सभ्यता का स्थल – हम भारतीय अपनी ‘सबसे पुरानी सभ्यता’ के रूप में सिंधु घाटी को ही आमतौर पर जानते हैं. सिंधु घाटी सभ्यता को हड़प्पा सभ्यता भी कहते हैं और इससे जुड़ी तमाम बस्तियां पाकिस्तान के साथ ही भारत में भी कई स्थानों पर पाई गई हैं. लेकिन पाकिस्तान में एक और प्राचीन सभ्यता का स्थल मेहरगढ़ में पाया गया है जो सिंधु घाटी सभ्यता से भी पुरानी है. बलूचिस्तान के काची मैदानी इलाके में स्थित मेहरगढ़ में एक बड़ा नव पाषाण और ताम्र कालीन स्थल पाया गया है.
4. फीफा वर्ल्ड कप के लिए पाक के इस शहर से जाता है फुटबॉल – हाथ से सिलकर बनाए गए दुनिया के समूचे फुटबॉल का आधा हिस्सा पाकिस्तान के सियालकोट शहर में बनता है. फीफा वर्ल्ड कप में इस्तेमाल होने वाला फुटबॉल भी इसी शहर में बनता है. यहां हर साल 6 करोड़ से ज्यादा फुटबॉल तैयार होते हैं.
5. सबसे ऊंचाई वाला पोलो ग्राउंड- दुनिया में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित पोलो ग्राउंड पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगित इलाके में है. पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित में स्थित शानदूर टॉप दुनिया का सबसे ऊंचा पोलो ग्राउंड है. यह करीब 12,200 फुट की ऊंचाई पर है. गिलगित-बाल्टिस्तान कथित रूप से स्वायत्तशाली इलाका है. वैसे कश्मीर का हिस्सा होने के काऱण ये भारत का अंग है.पाकिस्तान ने इस इलाके पर अवैध तौर कब्जा किया हुआ है.