breaking news दुनिया देश राज्य की खबरें

पाकिस्तान के पैसे से शब्बीर घाटी में बरसाता बारूदः ED

जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा खुलासा किया है। ईडी ने कहा है कि शब्बीर शाह जमात उद दावा के सरगना हाफिज सईद के साथ लगातार संपर्क में था। पाकिस्तान के हवाला ऑपरेटरों के जरिए शब्बीर के पास ही पैसा आता था। जांच एजेंसी की ओर से कोर्ट में आज आरोप पत्र दाखिल किया जा सकता है।

जनवरी में हुई थी शब्बीर और हाफिज की बातचीत
प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि पाकिस्तान से आया पैसा घाटी में बारूद बरसाने में लगाया जाता था। इसी साल जनवरी महीने में शब्बीर शाह और हाफिज सईद की आखिरी बातचीत हुई थी। यही नहीं आतंक के लिए हवाला से आए पैसों पर शब्बीर शाह तीन प्रतिशत कमीशन भी देता था। शाह इस पैसे का कुछ हिस्सा अपने व्यक्तिगत खर्च में लगाता था।

ईडी ने जब्त किया शब्बीर शाह के 62 लाख रुपये
जम्मू कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के नेता शब्बीर शाह से प्रवर्तन निदेशालय ने 62 लाख रुपये भी जब्त किए हैं। जांच में ईडी को शब्बीर शाह की पार्टी का आईपी एड्रेस पाकिस्तान के पेशावर का मिला है। साथ ही पार्टी का सूचना केंद्र सैटेलाइट पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में है, जबकि पार्टी का मुख्यालय श्रीनगर स्थित शब्बीर शाह का घर है। ईडी के मुताबिक शब्बीर शाह के पास आय का कोई जरिया नहीं है, साथ ही वह कोई आयकर रिटर्न भी फाइल नहीं करते हैं। पार्टी के लिए चंदा केवल नगद में लिया जाता है और कोई रसीद भी नहीं दी जाती है।

दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं शब्बीर शाह
बता दें कि शब्बीर शाह और असलम वानी को ईडी ने गिरफ्तार किया है। असलम वानी ने ही शब्बीर शाह को पाकिस्तान से आए करोड़ों रुपये देने का खुलासा किया था। दोनों अलगाववादी नेता अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *