काबुल : पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उठाए गए कदम के लिए अफगानिस्तान के लोगार प्रांत के निवासियों ने उन्हें ‘साहस का सम्मान’ दिया है। प्रांत में सामुदायिक नेता फरहाद अकबरी के हवाले से रेडियो फ्री यूरोप लिबर्टी ने कहा, ‘सोना से बनाया गया यह हैंडमेड मेडल है।‘
मेडल पर लिखा गया है, ‘अफगान नागरिकों की ओर से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को साहस का मेडल।’ काबुल के दक्षिण में 60 किमी दूर लोगार प्रांत के नागरिकों द्वारा संग्रहित फंड के जरिए इस मेडल का निर्माण किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, 15 ग्राम सोने से बने इस मेडल की कीमत लगभग 645 डॉलर है। काबुल में अमेरिका के दूतावास को यह बहादुरी का सम्मान सौंपा गया।
अकबरी ने कहा, ‘काबुल में अमेरिका के राजदूत जॉन आर बास ने वादा किया कि जल्द ही इस मेडल को वे राष्ट्रपति ट्रंप तक पहुंचा देंगे।‘
बता दें कि, ट्रंप ने सख्त लहजे में पाकिस्तान के खिलाफ ट्वीट कर कहा था कि, ‘पिछले 15 सालों से अमेरिका ने मूर्खतापूर्ण तरीके से पाकिस्तान को 33 बिलियन डॉलर से अधिक की सहायता दी है लेकिन पाक ने झूठ और फरेब के अलावा कुछ नहीं दिया।‘