लखनऊ। मंगलवार को लखनऊ में मेट्रो सेवा की औपचारिक शुरुआत हुई। लेकिन औपचारिक शुरुआत के अगले ही दिन यानि बुधवार को मेट्रो पर ब्रेक लग गया। इस पर सियासत भी उतनी ही तेजी से होने लगी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले पर ट्विट करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लखनऊ मेट्रो तो पहले से ही बनकर तैयार थी, भारत सरकार ने CMRS के जरिए NOC देने में इतना लंबा वक़्त लिया, फिर भी पहले ही दिन मेट्रो ठप !’
मंगलवार को औपचारिक उद्घाटन के बाद मेट्रो बुधवार को पहली बार दौड़ रही थी। सुबह 6 बजे आम लोगों के लिए ये मेट्रो ट्रांसपोर्ट नगर से चली। इसमें LMRC के एमडी सहित बड़े अधिकारी भी सफर कर रहे थे। टीपी नगर से यह चारबाग स्टेशन पहुंची और इसके बाद आलमबाग पहुंची। वहीं जाकर यह मेट्रो खराब हो गई। करीब एक घंटे तक वह वहां खड़ी रही। इस दौरान मेट्रो में फंसे यात्रियों को सीढ़ी की मदद से उतारा गया। इसे ठीक करने के लिए इंजीनियरों को भी बुलाया गया, लेकिन वे इसे सही नहीं कर पाए। ऐसे में खराब मेट्रो को ले जाने के लिए दूसरी मेट्रो बुलानी पड़ी। इस दौरान मेट्रो का एक ट्रैक पूरी तरह बाधित रहा। मेट्रो प्रबंधन ने बताया कि तकनीकी खामी की वजह से यह खराब हो गई थी।
पूर्व सीएम अखिलेश का ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो
लखनऊ मेट्रो कई वजहों से चर्चा में है, एक वजह सियासी है तो दूसरी देश के सबसे शानदार मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में से एक होना। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस मेट्रो रेल को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में रखते थे। यही वजह है कि मेट्रो के शिलान्यास से लेकर मेट्रो के बनने तक के हर सफर में वह साथ रहे, लेकिन चुनाव हार गए तो इसका उद्घाटन नहीं कर सके।
गौरतलब है कि मंगलवार को ही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में इसका औपचारिक उद्धाटन हुआ था। लेकिन शुरुआत के पहले ही दिन मेट्रो के ब्रेकडाउन ने इसके मेंटेनेंस और परिचालन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।