ख़बर देश स्पोर्ट्स

पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी,जिनके जीवन पर बनेगी फिल्म

वनडे क्रिकेट में विश्व की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी के ऊपर फिल्म बनायी जाएगी।पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के एक कस्बे चकदहा की रहने वाली वनडे प्रारूप में सबसे अधिक विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी हैं.उन्होंने 164 मैचों में 195 विकेट लिए हैं।

अब तो आप समझ ही गये होंगे। जी हाँ, चकदहा एक्सप्रेस नाम का यह बायोपिक महिला क्रिकेट खिलाडी झूलन गोस्वामी के ऊपर बनायी जाने वाली है। झूलन पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिनके जीवन पर आधारित फिल्म का निर्माण किया जाएगा। एक समारोह में शामिल हुईं झूलन ने संवाददाताओं को दिए बयान में कहा, “मुझे पहले भी बायोपिक बनाने के प्रस्ताव मिले थे। मुझे लगता है कि बायोपिक के लिए अब सही समय है।

”गोस्वामी ने मंगलवार को बताया कि इसका नाम ‘चकदहा एक्सप्रेस’ होगा और हिंदी भाषा में बनने वाली इस बायोपिक का निर्देशन सुसांता दास करेंगे। झूलन नादिया जिले के इसी इलाके से सम्बंघ रखती हैं। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में भारत ने लिए झूलन ने तीन विकेट लिए थे। इस बायोपिक के बारे में निर्देशक दास ने कहा, हमने सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धौनी की बायोपिक देखी है, लेकिन यह किसी महिला क्रिकेट खिलाड़ी पर बनी पहली बायोपिक होगी।

निर्देशक ने कहा कि अपने करियर के दौरान अब तक जहां-जहां झूलन ने क्रिकेट खेला है, वह अपनी टीम को उन स्थानों पर भेजेंगे। इस बायोपिक का मुख्य काम उनके जीवन के सफर पर केंद्रि होगा। पिछले 10 साल में वह किन उतार-चढ़ावों से गुजरी हैं, उन अनुभवों को इस बायोपिक में दिखाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अगले साल नवम्बर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी और इससे पहले झूलन की बायोपिक के निर्माण का काम पूरा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *