पलामू : नौडीहा बाजार व छत्तरपुर थाना क्षेत्र में 13 एकड़ अवैध अफीम पोस्ता की खेती नष्ट
पलामू पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए नौडीहा बाजार एवं छत्तरपुर थाना क्षेत्र में कुल 13 एकड़ में लगी अवैध अफीम पोस्ता की खेती को विनष्ट किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज दिनांक 15 जनवरी 2026 को चलाए गए सघन अभियान के तहत की गई।
पहले चरण में नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार राज्य की सीमा से सटे जंगली इलाके में अवैध रूप से की जा रही लगभग 10 एकड़ अफीम पोस्ता की खेती को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, छत्तरपुर के नेतृत्व में ट्रैक्टर और डंडों की मदद से पूरी तरह नष्ट किया गया।
दूसरे चरण में छत्तरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिपो के जंगली इलाके में अवैध रूप से लगी करीब 3 एकड़ अफीम पोस्ता की खेती को भी विधिवत रूप से विनष्ट किया गया।
इस संयुक्त कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक, छत्तरपुर अंचल, नौडीहा बाजार थाना, छत्तरपुर थाना, कुहकुहकला थाना तथा छत्तरपुर पूर्वी वन प्रक्षेत्र के पदाधिकारी और कर्मी शामिल रहे।
पलामू पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खेती, तस्करी और कारोबार के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। भविष्य में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी विधिसम्मत कार्रवाई की



