मुंबई : फाइनली, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ कि रिलीज डेट सामने आ ही गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर एक ट्वीट किया है। आदर्श ने लिखा है, “पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होगी। #RebublicDayWeekend”. गौरतलब है कि हाल ही में सेंसर बोर्ड ने इसे U/A सर्टिफिकेट देते हुए नाम बदलने की सलाह दी थी। इसके बाद फिल्म का नाम ‘पद्मावती’ से ‘पद्मावत’ कर दिया गया।”
1 महीने तक चली लड़ाई
फिल्म को लेकर 1 महीने तक लड़ाई चली। जिसमें एक तरफ राजपूत करणी सेना, सेंसर बोर्ड और कई राज्यों की सरकारे थी तो दूसरी तरफ फिल्म के प्रोड्यूसर्स और पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री। हालांकि, फिल्म का नाम बदलन के साथ ही इसमें कई कट्स लगाए गए हैं। और साथ ही 5 बड़े बदलाव भी किए गए है। जिसके बाद फिल्म की रिलीजिंग को मंजूरी मिली है।
बता दें कि डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड रोल में है। फिल्म को लेकर विवाद इसलिए छिड़ा था, क्योंकि करणी सेना का आरोप था कि मूवी में रानी पद्मावती और खिलजी के बीच रोमांटिक सीन फिल्माए गए हैं। जबकि फिल्म की टीम ने इस बात से साफ इंकार किया था।
रिलीज डेट पर आधिकारिक मुहर अब भी नहीं
– अभी ‘पद्मावत’ की प्रोडक्शन कंपनी Viacom 18 ने रिलीज डेट की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सिर्फ कंपनी से जुड़े सूत्र ही 25 जनवरी को रिलीज की संभावना जता रहे हैं।
– हालांकि, सूत्र यह भी बताते हैं कि कंपनी फिल्म को मिल रही स्क्रीन्स को देखने के बाद अपना अंतिम फैसला सुनाएगी।
– ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अगर ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज होती है तो इसे 2500-3000 स्क्रीन्स ही मिल पाएंगी।