breaking news मनोरंजन

पद्मावती फिल्म को ब्रिटेन में मिली हरी झंडी, भारत में अब भी इंतजार

नई दिल्ली : संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर भले ही भारत में जबरदस्‍त विरोध हो रहा हो, लेकिन ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने इस फिल्‍म को हरी झंडी दे दी है। बीबीएफसी ने 1 दिसंबर को यूनाइटेड किंगडम में आधिकारिक रिलीज के लिए इस फिल्म को पारित कर दिया है।

ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने ‘पद्मावती’ को 12A सर्टिफिकेट दिया है। इसका मतलब यह है कि दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्‍टारर इस फिल्‍म को 12 साल और उससे ऊपर की उम्र वाले लोग देख सकते हैं। बीबीएफसी ने ‘पद्मावती’ को सर्टिफिकेट देते हुए फिल्‍म के बारे में लिखा कि यह एक हिंदी भाषा की एपिक ड्रामा फिल्‍म है, जिसमें एक सुल्तान, राजपूत रानी को पकड़ने के लिए आक्रमण करता है।

बीबीएफसी की ओर से ट्विटर पर शेयर की गई जानकारी की मानें तो फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज की जानी है। हालांकि पद्मावती के निर्माताओं में से एक वायकॉम 18 के सूत्रों ने दिसंबर में रिलीज से इनकार किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म निर्माता भारतीय सेंसर बोर्ड के फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं। भारत में फिल्म पास होने के बाद ही दूसरे देशों में रिलीज की जाएगी।

इस फिल्म को लेकर देश भर में जबरदस्त प्रदर्शन हुआ है। फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे संगठनों का कहना है कि इस फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है। संगठनों का कहना है कि ‘पद्मावती’ में सपने के एक दृश्य में अलाउद्दीन और पद्मावती को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है। हालांकि फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली लगातार इस बात को खारिज कर रहे हैं।

गौरतलब है कि पहले ‘पद्मावती’ को 1 दिसंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब निर्माता खुद ही इस तारीख से पीछे हट चुके हैं। इस बीच प्रॉडक्शन हाउस के अधिकारियों ने पद्मावती को ब्रिटिश सेंसर बोर्ड के ग्रीन सिग्नल को एक सामान्य प्रक्रिया बताया है। उनके मुताबिक फिल्म को ब्रिटेन के अलावा कई और देशों के सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया है।

आपको बता दें कि ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को बिना कट के पास कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *