मनोरंजन

पद्मावती पर हमले जारी, सूरत में 48 घंटे की मेहनत से बनाई गई रंगोली तहस-नहस

मुंबई- संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर विरोध एक बार फिर बढ़ गया है। शूटिंग के दौरान जहां राजस्थान और महाराष्ट्र में पद्मावती के सेट पर तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी वहीं अब पद्मावती की रंगोली तक को नहीं बक्शा गया है।

ताज़ा मामला सूरत का है। बताया जाता है कि गुजरात के सूरत में एक आर्टिस्ट करण जरीवाला ने पद्मावती की तर्ज़ पर रानी पद्मिनी की एक रंगोली बनाई थी। रंगोली में फिल्म पद्मावती में रानी का किरदार निभा रहीं दीपिका पादुकोण के पोस्टर के आधार पर इस रंगोली का निर्माण किया गया था। करीब 48 घंटे की मेहनत के बाद जब ये रंगोली लोगों के सामने आई तो कोई भी बिना सराहना किये नहीं रह सका। लेकिन बताते हैं कि कुछ ही देर बाद करीब 100 की संख्या में लोग वहां पहुंचे और कुछ ही पलों में पूरी रंगोली को तहस नहस कर दिया।

विरोधी भंसाली की पद्मावती की खिलाफ़त कर रहे थे। वैसे इस बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल सकी है कि घटना की रिपोर्ट पुलिस में कराई गई है या नहीं लेकिन रंगोली आर्टिस्ट करण ने एक ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बनाई गई रंगोली के साथ बर्बाद की गई रंगोली की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है कि 100 के करीब लोग जय श्रीराम के नारे लगाते हुए आये और मिनटों में सब कुछ मिटा दिया।

बता दें कि भंसाली ने जब से पद्मावती बनाने की घोषणा की थी तब से ही फिल्म का विरोध शुरू हो गया था। राजस्थान की श्री करणी सेना नाम के संगठन ने जयपुर में पद्मावती के सेट पर तोड़फोड़ की थी। बाद में महाराष्ट्र में कोल्हापुर के पास मसई पठार में पद्मावती के सेट तोड़फोड़ और आगजनी की गई। हाल ही में जब पद्मावती के पोस्टर और ट्रेलर जारी किया गया उस दौरान भी देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए और पोस्टर जलाये गए। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर पद्मावती एक दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *