breaking news ख़बर मनोरंजन राज्य की खबरें

पद्मावती के बाद अब इस फिल्म का हुआ विरोध, राजस्‍थान में रोकी गई शूट‍िंग 

मुंबई : राजस्‍थान शूट‍िंग के ल‍िए फ‍िल्‍म मेकर्स की पहली पसंद है, लेक‍िन लगता है अब वहां शूट करना मुनास‍िब नहीं। पहले संजय लीला भंसाली की फ‍िल्‍म पद्मावती का व‍िरोध हुआ और अब श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म की शूट‍िंग का भी व‍िरोध हो गया और उसके बाद शूट‍िंग रुक गई है।

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीबुड में फिल्म ‘धड़क’ के साथ डेब्यू कर रही हैं। दरअसल ‘धड़क’ की शूटिंग आमेर इलाके स्थित अंबिकेश्वर महादेव मंदिर में की जानी तय थी। इस दौरान सागर रोड स्थित इस मंदिर का छज्जा टूट गया।

छज्जा टूटने के बाद धरोहर बचाओ समिति मौके पर पहुंची और जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। इसके बाद प्रस्तावित शूटिंग अटक गई। इस संबंध में आमेर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के लिए सामान ले जाया जा रहा था। सामान ले जाने के दौरान प्राचीन मंदिर का छज्जा टूटकर गिर गया। इस संबंध में धर्मा प्रोडक्‍शंस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

‘धड़क’ की शूटिंग राजस्थान में चल रही है। इससे पहले उदयपुर जिले के प्रसिद्ध मेनार गांव में शुरू हुई थी। इस गांव में फिल्म की शूटिंग के लिए बेटी के साथ श्रीदेवी भी पहुंची थीं। धर्मा प्रडक्शंस की इस फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान हैं जो इससे पहले वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का निर्देशन कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि ‘धड़क’ मराठी फिल्म ‘सैराट’ का हिन्दी रीमेक है। यह फ‍िल्‍म 6 जुलाई 2018 को र‍िलीज होगी।

बता दें कि मराठी फिल्‍म ‘सैराट’ ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुई थी और इस फिल्‍म में लीड रोल निभाने वाली एक्‍ट्रेस रिंकू गुप्‍ता को अपने इस किरदार के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से नवाजा गया था। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीबुड में फिल्म ‘धड़क’ के साथ डेब्यू कर रही हैं। इस फ‍िल्‍म में उनके साथ शाह‍िद कपूर के भाई ईशान खट्टर नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *