breaking news बिहार

पटना के राजीव नगर में पुलिस और पब्लिक में भिडंत, स्थिति तनावपूर्ण

पटना। राजधानी के दीघा-राजीव नगर इलाके के कृष्णा नगर में अवैध निर्माण हटाने गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया है। अभी तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस इलाके में कोर्ट के आदेश पर अवैध मकानों को तोड़ने पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया और जमकर पथराव किया, जिसमें कई पुलिस वाले घायल हो गए हैं। कई मीडियाकर्मियों को भी चोटें आई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट के निर्देश के बाद आज सुबह कृष्णा नगर में अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए पुलिस की टीम जेसीबी के साथ पहुंची। वहां हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने जेसीबी मशीन को क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले कर दिया और जमकर पथराव किया। लोगों ने महिलाओं को आगे कर दिया जिससे पुलिस भीड़ को संभाल नहीं सकी और भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस के मुताबिक पटना हाइकोर्ट ने अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया था जिसके बाद पुलिस जेसीबी के साथ राजीवनगर के कृष्णानगर इलाके पहुंची और अवैध घरों को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वहां पुलिस के पहुंचते ही लोग काफी संख्या में इकट्ठा होने लगे और देखते ही देखते एक हजार लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस पर हमला कर दिया।
आक्रोशित लोगों ने पुलिस की तीन जिप्सी में आग लगा दी है। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने पचास राउंड की हवाई फायरिंग की है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मौके पर सिटी एसपी भी पहुंच गए हैं लेकिन भीड़ को काबू में नहीं किया जा सका है। लोगों ने तीन किलोमीटर तक पुलिस को खदेड़ दिया है। पुलिस की फायरिंग के बाद लोग और ज्यादा आक्रोशित हो गए है, लेकिन भीड़ अभी तक मौके पर मौजूद है और टस से मस होने का नाम नहीं ले रही है। लोगों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है। लोगों के पथराव से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना हैे कि हमने यहां की जमीन खरीदा और अब इसपर घर बनाया है और अब घर को तोड़ने आज अचानक पुलिस पहुंच गई, अब हम कहां जाएंगे? लोगों का कहना है कि हम इस जमीन को नहीं छोड़ सकते, हमने कीमत चुकाई है। एेसे में पुलिस की एेसी कार्रवाई क्या उचित है। लोगों का कहना है कि कोर्ट का कोई आदेश नहीं है, पुलिस बेवजह हमलोगों को परेशान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *