ख़बर

नोटबंदी के दौरान आपने भी बैंक में रूपये जमा कराये थे तो पढ़ लीजिये यह खबर, बढ़ सकती है मुश्किलें

it department notice

नई दिल्लीः अगर आपने नोटबंदी के दौरान बैंक खाते में 15 लाख से ज्यादा की रकम जमा करवाई है तो सरकार की नजर आप पर है। आयकर विभाग ने एेसे करीब 1.98 लाख खाताधारकों को नोटिस भेजा है जिन्होंने नोटबंदी के समय कई लोगों के खातों में 15 लाख से ज्यादा की रकम जमा कराई।

ई-असेसमेंट पर फोकस कर रहा विभाग 

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने बताया कि बीते तीन महीनों में टैक्स चोरी, देर से टैक्स फाइलिंग जैसे मामलों में 3 हजार के आसपास केस दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए आयकर विभाग ई-असेसमेंट (डिजिटल तरीके से कर निर्धारण) पर फोकस कर रहा है। इस साल ट्रायल बेसिस पर ई-एसेसमेंट शुरू किया गया है। मात्र तीन महीने में लगभग 60 हजार ई-एसेसमेंट दर्ज भी हो चुके हैं। आने वाले महीनों में इसमें बढ़ोतरी की उम्मीद है।

बता दें कि, ई-एसेसमेंट हाल में शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत ऑनलाइन टैक्स फाइलिंग और एसेसमेंट की सुविधा दी गई है। इससे करदाताओं को बार-बार आयकर दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *