नॉन-वेज बिरयानी के विवाद में गोली चली, चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक की मौत…सुबह स्थानीय लोग ने काके रोड किया जाम।


 नॉन-वेज बिरयानी के विवाद में गोली चली, चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक की मौत…सुबह स्थानीय लोग ने काके रोड किया जाम।

राजधानी रांची में देर रात एक मामूली खाने के विवाद को लेकर विवाद इतना बड़ा की काके रोड स्थित चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक को गोली मार दी।

दरअसल नॉन-वेज बिरयानी परोसने को लेकर विवाद हुआ । इस झगड़े में ग्राहक ने रेस्टोरेंट मालिक विजय नाग को गोली मार दी। घटना में विजय नाग की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार देर रात कुछ ग्राहक चौपाटी रेस्टोरेंट पहुंचे थे। नॉन-वेज बिरयानी के ऑर्डर को लेकर

ग्राहक और रेस्टोरेंट मालिक के बीच बहस हो गई। बात इतनी बढ़ी कि एक युवक ने गुस्से में पिस्टल निकाल कर गोली चला दी। गोली विजय नाग के सीने में लगी और वह मौके पर ही गिर पड़े। अफरा-तफरी के बीच आरोपी अभिषेक नाम का युवक मौके से फरार हो गया। 

सूचना मिलते ही कांके पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रिम्स पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। रांची के ssp ने बताया आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी 

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है । आरोपी का लोकेशन टेरेस किया जा रहा है । घटना के बाद सुबह स्थानीय लोगों ने पूरा कांके रोड जाम करदया पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद जामक हटाया गया। पुलिस रेस्टोरेंट क के कर्मचारियों से पूछता शुरू कर दी है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *