नई दिल्ली- भारतीय टीम विराट कोहली के नेतृत्व में लगातार सात द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में विजय हासिल करने उतरेगी। उसका पहला मुकाबला बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में कीवियों से होगा।
नेहरा का विदाई मैच
दिल्ली के सोनेट क्लब से क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले आशीष नेहरा का यह आखिरी मुकाबला होगा। उन्होंने पहले ही कहा है कि वह इस मैच के बाद संन्यास लें लेंगे इसलिए यह भी तय है कि विराट उन्हें इस मैच में अंतिम एकादश में खिलाएंगे। टीम कानपुर में वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतने के बाद सोमवार को दिल्ली पहुंच गई। उसने अभ्यास नहीं किया।
इस मामले में कीवी टीम से आगे है भारत
विराट एंड कंपनी इस मैच को जीतकर टी-20 सीरीज की विजयी शुरुआत करना चाहेगी क्योंकि वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इसी टीम से मिली हार के कारण उसे पिछली सीरीज के आखिरी दोनों मुकाबले जीतने पड़े थे। वहीं अगर ओवरऑल टी-20 मैचों के प्रदर्शन की बात करे तो भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड की टीम से काफी आगे नज़र आती है।
पहली जीत की तलाश
भारतीय टीम ने भले ही घर में कभी भी कीवियों को वनडे सीरीज नहीं जीतने दी हो लेकिन टी-20 में आंकड़े उसके खिलाफ हैं। भारत आज तक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड को सीरीज तो छोड़ो एक भी मुकाबले में नहीं हरा पाया है और उसके सामने अब इस रिकॉर्ड को बदलने की चुनौती है। निश्चित तौर पर विराट की टीम इस समय फॉर्म में है लेकिन न्यूजीलैंड ने पिछले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए मेजबानों की राह आसान नहीं दिखाई देती है।
नेहरा के विदाई मैच से हो सकती है नई शुरुआत !
दिल्ली में होने वाला ये मैच भारत के इस तेज़ गेंदबाज़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी मुकाबला होगा, लेकिन ये टीम इंडिया के लिए नई शुरुआत भी हो सकती है। इस मुकाबले में टीम इंडिया अपने इस खिलाड़ी को जीत के साथ विदा करना चाहेगी और अगर भारतीय टीम इस काम को अंजाम तक पहुंचा देती है तो ये क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कीवी टीम के खिलाफ भारत की पहली जीत की होगी और ये भारतीय टीम की न्यूजीलैंड की खिलाफ जीत की एक नई शुरुआत भी होगी।