नेपाल में मूसलाधार बारिश से तबाही: भूस्खलन और बाढ़ से अब तक 40 की मौत, 11 लापता
नेपाल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। पिछले 36 घंटों से जारी भारी वर्षा ने भूस्खलन और बाढ़ का भयावह रूप ले लिया है, जिससे कई जिलों में मानवीय त्रासदी गहराती जा रही है।
अब तक कम से कम 40 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
पूर्वी नेपाल के इलाम, झापा, धनकुटा और ओखलढुंगा जिलों से सामने आई हैं। कई स्थानों पर सड़कें ध्वस्त हो गई हैं, पुल बह गए हैं और सैकड़ों लोग अब भी सड़क मार्ग पर फंसे हुए हैं।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण राहत एवं बचाव कार्य में भी कठिनाइयाँ आ रही हैं।
नेपाल सेना, पुलिस और आपदा प्रबंधन दल युद्धस्तर पर राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। हेलीकॉप्टरों के ज़रिए फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
