नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज, आदित्यपुर में एमबीबीएस प्रथम बैच का शुभारंभ, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन रहे मुख्य अतिथि
आदित्यपुर (सरायकेला-खरसावां)। नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, आदित्यपुर में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के प्रथम बैच के शुभारंभ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने एमबीबीएस के प्रथम बैच के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह संस्थान राज्य में बेहतर चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड को कुशल डॉक्टरों की आवश्यकता है और ऐसे संस्थान युवाओं को चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देंगे।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया और संस्थान की शैक्षणिक एवं चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी, कॉलेज प्रबंधन, चिकित्सक, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।



