breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें

नेतन्याहू दौरा : भारत-इजरायल के बीच कृषि, रक्षा समेत इन मुद्दों पर हुआ करार

narendra modi

नई दिल्ली : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे के दूसरे दिन दोनों देशों के बीच 9 मुद्दों पर सहमति बनी। दोनों देशों ने संयुक्त तौर पर आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बीच व्यक्तिगत स्तर पर संबंधों में गर्मजोशी भी साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखने को मिली।

दोनों देशों के बीच जिन मुद्दों पर काम करने पर सहमति बनी, उनमें कृषि और रक्षा क्षेत्र भी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इन समझौतों की जानकारी देते हुए कहा, ‘इजरायल की तकनीक का इस्तेमाल कृषि क्षेत्र में किया जाएगा। भारत में इजरायली तकनीक से कृषि का लाभ मिलेगा।’ इजरायल के प्रधानमंत्री ने इस मौके पर मुंबई धमाकों को याद करते हुए कहा, ‘भारत पर हुए 26/11 के धमाकों से इजरायल को काफी दुख हुआ। हम उस आतंकी हमले को भूले नहीं है। दोनों देश आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई को आगे ले जाने के लिए रक्षा क्षेत्र में काम करेंगे।’ पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत में डिफेंस क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआई का लाभ इजरायल और भारत दोनों को रक्षा क्षेत्र में होगा।

दोनों देशों के बीच साइबर सुरक्षा, तेल और ऊर्जा, अंतरिक्ष के क्षेत्र में समझौते हुए हैं। जुलाई 2017 में पीएम मोदी के इजरायल दौरे के दौरान हुए साइबर सिक्यॉरिटी को लेकर समझौत हुआ था, जिसे और व्यापाक बनाया गया। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में इजरायल विश्व के अग्रणी देशों में से है। इजरायल के साथ मिलकर भारत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करेगा।

फिल्म शूटिंग के लिए दोनों देशों के बीच फिल्मों को लेकर भी सहयोग के लिए समझौता हुआ। दोनों देशों के बीच फिल्म शूटिंग और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में दोनों देश एक-दूसरे के अहम सहयोगी बनने के लिए तैयार हुए।

भारत और इजरायल के बीच आपसी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए होम्योपैथी मेडिसिन को लेकर भी करार हुआ। दोनों देशों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि होम्योपैथी दवाओं के निर्माण में भारत को इजरायली तकनीक का सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही दोनों राष्ट्रों के बीच सांस्कृतिक संबंधों और पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने पर भी सहमति बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *