breaking news बिहार

नीतीश जी के संरक्षण में हुआ सृजन घोटाला : तेजस्वी

पटना: भागलपुर में रविवार को आरजेडी रैली करने जा रही है। सृजन घोटाले के इसमें छाये रहने के पूरे आसार हैं। रैली से पहले विपक्ष के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कई ट्वीट करके सवालों की झड़ी लगा दी। तेजस्वी ने सवाल किया कि, “सृजन घोटाला सीधे तौर पर नीतीश जी के संरक्षण मे हुआ है फिर CBI ने अब तक FIR क्यों नहीं की ? NDA मे जाने की क्या यही डील थी ?”

उन्होंने लिखा, सृजन घोटाले का ही कमाल है जो आज नीतीश दुबारा भाजपा संग बैठे हैं, अपने काले पाप छुपाने के लिए ये लोग एक हुए हैं। CBI सृजन घोटाले के मुख्य संरक्षकों नीतीश कुमार और सुशील मोदी के विरुद्ध FIR दर्ज करने के बजाय उन्हें ही संरक्षण प्रदान करने में जुटी है। उधर, लालू ने आरोप लगाया कि सृजन घोटाले में सीधे तौर पर सीएम और डिप्टी सीएम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बहुत सारे सबूत छिपाए जा रहे हैं। सृजन घोटाले में सीधे नीतीश और सुशील मोदी शामिल हैं। लालू ने कहा कि मामला सामने आनेवाला था, तभी जयश्री ठाकुर को निकाल दिया। सीबीआई को मामले की अच्छे से जांच करनी चाहिए। लालू ने सवाल कि जांच का नीतीश ने क्‍या संज्ञान लिया। 1000 करोड़ का मामला है। मजेदार बात यह है कि चाहे वे लालू हों या तेजस्वी, किसी ने नीतीश कुमार या सुशील मोदी द्वारा इस मामले के घोटालेबाज़ों के साथ मिलीभगत के कोई सबूत आज तक नहीं दिए हैं। तेजस्वी ने ‘सृजन के दुर्जन का विसर्जन’ नाम से पूरे राज्य में अभियान चलने की घोषणा की है। पिछली बार तेजस्वी यादव जब भागलपुर गए थे तब उन्हें इस मुद्दे पर सभा करने को अनुमति नहीं मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *