बिहार

नीतीश के मंत्री ने बाढ़ के लिए चूहों को बताया जिम्मेदार, लालू ने कसा तंज

बिहार में बाढ़ से 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री राज्य में बाढ़ के लिए चूहों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। राज्य सरकार के इस रवैये पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव ने निशाना साधा है। लालू ने ट्वीट कर कहा कि हजारों टन शराब गायब होने के लिए चूहे जिम्मेदार हैं और बाढ़ में हजारों लोगों के मरने के लिए भी चूहे जिम्मेदार हैं। मानो ये चूहे ना हुए नीतीश के सरकारी बलि के बकरे हो गए।

एक अन्य ट्वीट में लालू ने कहा कि बाढ़ की जवाबदेही चूहों की है। नीतीश की थोड़े है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश तो नैतिकता के नशे में मस्त और अंतरात्मा से वार्तालाप में व्यस्त है। जय हो चूहा सरकार की। बता दें कि बिहार में चूहों को पहले छापेमारी में बरामद शराब थानों से गायब करने का दोषी बताया गया था, अब बाढ़ जैसी विभीषिका लाने के लिए भी चूहों को ही दोषी ठहराया जा रहा है। नीतीश कुमार के जल संसाधन मंत्री ने कहा कि, “चूहों के कारण ही तटबंध कमजोर हो गए, टूट गए और बाढ़ आ गई।”

हज़ारों टन शराब गायब- चूहे जिम्मेदार
बाढ़ में हज़ारों लोग मरे- चूहे जिम्मेदार

मानो ये चूहे ना हुए नीतीश के सरकारी बलि के बकरे हो गए!

नीतीश के मंत्री ने बाढ़ के लिए चूहों को दोषी ठहराया

जल संसाधन मंत्री ललन सिंह का कहना है कि तटबंध को कमजोर करने में सबसे बड़ी भूमिका चूहों की रही है। उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि तटबंध पर रहने वाले ग्रामीण वहीं मचान बनाकर अनाज रख देते हैं और फिर चूहे तटबंध में ही अपने रहने के लिए बिल (घर) बना लेते हैं, जिससे तटबंध कमजोर हो जाता है।

चूहों और मच्छरों का क्या उपाय कीजिएगा!

उन्होंने कहा कि एक-दो जगहों पर रिसाव आया, मगर 72 घंटे के अंदर सरकार ने उसे ठीक कर लिया। इतना ही नहीं, आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री दिनेशचंद्र यादव ने कहा, “अब चूहों और मच्छरों का क्या उपाय है? आप क्या कर लीजिएगा? यह तो चलता ही रहेगा।” उन्होंने आगे कहा, “एक दो जगहों पर तटबंधों पर रिसाव हुआ, जिसे विभाग ने तत्क्षण बंद कर लिया. यह तो कोई नहीं कह सकता कि सभी चूहों को खत्म कर लेंगे।”

‘बिहार में सरकार से ज्यादा ताकतवर चूहे’

इन दोनों मंत्रियों के बयान पर विपक्ष को भी सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया। राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने चुटकी लेते हुए कहा, “बिहार में अब चूहे सरकार से भी ज्यादा ताकतवर हो गए हैं।”

चूहों को सौंप दें गद्दीः सिद्दीकी

सिद्दीकी यहीं नहीं रुके, उन्होंने सरकार की सफाई पर तंज कसते हुए कहा, “अगर बिहार के चूहे इतने ताकतवर हैं तो उन्हें ही गद्दी क्यों न सौंप दी जाए। बिहार सरकार फिलहाल अपनी नाक और कान बचाकर रखे, ये चूहे कहीं वो भी न काट लें।”

बाढ़ में 500 से ज्यादा लोगों की मौत

कुछ दिन पूर्व एक पुलिस अधिकारी ने जब्त की गई शराब की मात्रा कम होने पर सफाई दी थी कि थानों में चूहे शराब पी जाते हैं। उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने थानों और गोदामों में रखी शराब को नष्ट करने का आदेश दिया था। बिहार में इस वर्ष बाढ़ से 19 जिले प्रभावित हैं। बाढ़ की चपेट में आने से अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और सरकार के मंत्री अपने अटपटे बोल से पीड़ित लोगों के जख्म पर नमक छिड़क रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *