बिहार

नीतीश कुमार का पिंडदान और श्राद्धकर्म कर रहे थे शरद समर्थक, तभी पहुंच गई पुलिस

पटना : बिहार के गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पिंडदान और श्राद्धकर्म की पूरी तैयारी थी लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आयोजकों को खदेड़ डाला.

शरद वाहिनी के बैनर तले कुछ नेता नीतीश के भाजपा के साथ जाने के विरोध में सीएम के पिंडदान की फिराक में थे. वाहिनी के मगध जोन के प्रभारी राहुल रंजन द्रारा मुख्यमंत्री का पिंडदान किया जाना था लेकिन जदयू युवा के प्रदेश महासचिव ने इसका विरोध किया.

उन्होंने आयुक्त और डीएम को ज्ञापन देकर इसे रोकवाने का आग्रह किया. बुधवार को एपी कॉलोनी स्थित शरद वाहिनी कार्यलय मे मुख्यमंत्री का श्राद्धक्रम और पिंडदान किया जाना था लेकिन आयुक्त के निर्देश पर पिंडदान को रोकने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से भारी संख्या मे पुलिस की तैनाती की गई. इसके बाद शरद वाहिनी के सभी कार्यकर्ता भाग गये और पुलिस ने सभी बैनर पोस्टर को जब्त किया.

बिना अनुमति लिये हुए इस तरह का कार्यकर्म करने के लिए पुलिस ने शरद वाहिनी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की. युवा जेडीयू के प्रदेश महासचिव ने कहा कि धार्मिक ग्रथों के अनुसार किसी को भी जीवित व्यक्ति का पिंडदान करने का अधिकार नहीं है. ये बिहार के लिए अपमान है कि इस तरह का आयोजन कुछ लोग महज राजनीतिक स्वार्थ के लिये कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *