मुम्बई, वार्ता | धातु, बैंकिंग और रिएल्टी जैसे समूहों में रही तेजी की बदौलत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरूआती कारोबार में 44.15 अंक चढ़कर 10,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 10,010.55 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर खुला। इसी तरह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 104.84 अंक की छलांग लगाकर रिकॉर्ड 32,350.71 अंक पर खुला। अपराह्न 12 बजे तक निफ्टी एक समय 10,011.30 अंक और सेंसेक्स 32374.30 के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा। विश्लेषकों के मुताबिक शेयर बाजार की यह ऐतिहासिक बढ़त विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश और मजबूत सकारात्मक धारणा के दम पर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के मजबूत तिमाही परिणामों का भी शेयर बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। सरकार के आर्थिक सुधारों के प्रति निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है। इस साल निफ्टी 22 प्रतिशत बढ़ा है। एशियाई बाजारों में यह बढ़त के मामले में बस दक्षिण कोरिया और हांगकांग के पीछे है।
निफ्टी 10,000 अंकों के जादुई आंकड़े के पार; सेंसेक्स नये रिकॉर्ड स्तर पर
