नांगलोई इलाके में 25 लाख रुपए के बाल (विग) लूटने की वारदात को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। मामले में दो बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके पास चार बैग से 118 किलो लूटे हुए बाल, देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, सेंट्रो कार व तीन मोबाइल मिले हैं। आरोपियों के नाम रामपुर यूपी निवासी मंगल सेन व सुलतानपुरी निवासी अजय कुमार उर्फ राकेश कुमार बताए जा रहे हैं।
डीसीपी आउटर सेजू पी कुरुविला ने बताया 27 जुलाई की सुबह लगभग पौने नौ बजे विग के लिए इस्तेमाल होने वाले बाल लूटने की सूचना मिली। शिकायतकर्ता जहांगीर हुसैन ने बताया वह भाई ताजुउद्दीन के साथ पहली मंजिल पर था, जहां तीन लोग दुकान पर ग्राहक बनकर आए। इसी दौरान एक बदमाश ने पिस्टल निकाल दोनों भाइयों को काबू में कर लिया। दोनों को रूम में बंद कर बदमाश पांच-छह बैग बाल, 30 हजार कैश व पीड़ित के मोबाइल लेकर फरार हो गए।
एसएचओ नांगलोई सुनील कुमार की टीम ने जांच शुरू की। टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से पुलिस को बदमाशों के रामपुर बरेली में होने की सूचना मिली। तीन चार दिन मोबाइल इस्तेमाल करने के बाद जैसे ही मंगल सेन ने उसमें नई सिम कार्ड डाली, पुलिस को उसके घर का पता मिल गया। हालांकि, वह घर पर नहीं मिला। चार दिन तक पुलिस घर के आसपास डटी रही। रविवार को जैसे ही मंगल सेन आया उसे दबोच लिया गया। इसके पास तीन मोबाइल मिले। पुलिस ने उसके साथी राकेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। इसकी निशानदेही पर गणेश नगर से छिपाकर रखे गए लाखों के बाल बरामद कर लिए गए। पुलिस अब वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में है।